UP budget 2023-24: "आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की नींव को प्रस्तुत करने वाला", CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने बुधवार को वित्त वर्ष के लिये विधानसभा में छह लाख 90 हजार 242 करोड़ रुपये का बजट पेश किया हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि, यह बजट उत्तर प्रदेश के सर्वसमावेशी और समग्र विकास के साथ ही आत्मनिर्भर भारत की तर्ज़ पर आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश (Atmanirbhar Uttar Pradesh) की नींव को प्रस्तुत करने वाला बजट है.
सीएम योगी ने कहा कि, "यह बजट उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए और प्रधानमंत्री (Prime Minister) के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश अगले 5 वर्षों में 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बने उसके लिए नींव का पत्थर साबित होगा. यह बजट 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक का है. 2016-17 का बजट 3 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का था. पिछले 6 वर्ष में प्रदेश के बजट में दोगुनी से अधिक की वृद्धि हुई है. इस दौरान प्रदेश के हरएक व्यक्ति की आय दोगुनी से अधिक हुई है."
आपको बता दें कि, प्रदेश के इतिहास के इस सबसे बड़े बजट में मूलभूत अवसंरचना विकास, शिक्षा (Education), स्वास्थ्य तथा किसानों (Health and Farmers), महिलाओं और युवाओं (Women and Youth) का खास ध्यान रखा गया है. प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Finance Minister Suresh Kumar Khanna) ने विधानसभा में छह लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपये का बजट (Budget) पेश किया. इसके पहले सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए छह लाख 15 हजार 518 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. इस बार बजट में 32 हजार 721 करोड़ 96 लाख रुपये की नयी योजनाओ (New Plans) को शामिल किया गया हैं.